नई दिल्ली, 28 जनवरी 2021. मोदी सरकार (Modi Govt) के बजट (Budget 2021) पेश होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. बजट में क्या खास होगा इसे लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है. कोरोना संकट के बाद पेश हो रहा यह बजट कई मायनों में खास है. आम आदमी सहित नौकरीपेशा लोग चाहते हैं कि बजट में केंद्र कई ऐसे फैसले ले जिससे उन्हें इसका लाभ मिले. नौकरीपेशा यही चाहते हैं कि केंद्र सरकार बजट में इनकम स्लैब में बदलाव कर दे.
बता दे कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2021 को बजट पेश करने जा रही हैं. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान सभी को झेलना पड़ा है. बड़ी तादात में लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग सरकार की तरफ उम्मीद लगाकर बैठे हैं. नौकरी करने वाले चाहते हैं कि इनकम स्लैब में पांच लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें-Budget 2021: कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगी कांग्रेस समेत 16 पार्टियां
वहीं कोरोना संकट के चलते अर्थव्यवस्था पर जो असर हुआ है उसे ध्यान में रखकर केंद्र की मोदी सरकार ने पहले ही कई घोषणाएं की है. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र आम आदमी को टैक्स में छुट दे सकती है. बड़ी तादात में लोग चाहते हैं कि टैक्स को ढाई लाख से बढाकर 5 लाख भी किया जाना है. अगर सरकार प्रॉपर्टी टैक्स पर ढील देती है तो उससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा. यही कारण हैं कि लोगों को उम्मीद है कि केंद्र कई अहम फैसले लेकर राहत देने का काम करेगी.