Budget 2019: अरुण जेटली बोले- किसानों के लिए घड़ियाली आंसू न बहाएं विपक्ष, बजट को चुनावी कहे जाने का किया बचाव
अरुण जेटली ने अंतरिम बजट की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि किसानों के लिए आय योजना और प्रत्यक्ष कर में बदलाव की इस समय सख्त जरूरत थी.
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने विपक्षी नेताओं द्वारा किसानों (Farmers) की राहत रकम को कम बताने पर कहा कि कृपया किसानों के लिए आज 'घड़ियाली आंसू न बहाएं, विपक्ष में भी कई सरकारें हैं, तो उन्हें इसी तरह की योजनाओं की घोषणा करने दें. मुझे यकीन है कि अन्य सरकारें भी इस पर विचार करेंगी. न्यूयॉर्क (New York) में न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अरुण जेटली ने अंतरिम बजट (Interim Budget) की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि किसानों के लिए आय योजना और प्रत्यक्ष कर में बदलाव की इस समय सख्त जरूरत थी. उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं के खर्च में बढ़ोतरी होगी जिससे अर्थव्यवस्था (Economy) में तेजी आएगी. बजट को चुनाव-केंद्रित बताए जाने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
जेटली ने कहा कि बजट में जिन उपायों की घोषणा की गई है वे पिछले पांच साल में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के अनुरूप हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के बीच कृत्रिम अंतर को पूरी तरह खारिज करता हूं. किए गए बदलाव से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा. क्या यह इस वक्त जरूरी नहीं था? मैंने पहले ही इन आलोचकों को नकारात्मकता का नवाब कहा है. घोषणा किए गए उपायों से उपभोग बढ़ेगा और अप्रत्यक्ष कर के रूप में पैसा वापस आएगा. जेटली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 27 लाख करोड़ रुपये के बजट में 18,000 करोड़ (आयकर सौगात के रूप में प्रदान की गई रकम) क्या है.
इससे पहले जेटली ने शुक्रवार को कहा कि बजट में पांच लाख रुपये तक की आय पर आयकर माफ करने के सरकार के निर्णय से देश के मध्यम वर्ग को फायदा होगा. जेटली ने फेसुबक पर एक पोस्ट में लिखा कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अंतरिम बजट में की गयी इस महत्वपूर्ण घोषणा से मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ेगी. जेटली अभी इलाज के लिये अमेरिका गये हुए हैं. उनकी जगह अभी गोयल वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं. जेटली की अनुपस्थिति में गोयल ने ही लोकसभा में शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- किसानों को एक दिन का 17 रुपये देकर किया अपमान, चुनाव में सरकार पर जनता करेगी सर्जिकल स्ट्राइक
जेटली ने कहा कि पीयूष गोयल ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की जिसमें पांच लाख रुपये तक कमाने वालों को आयकर से छूट दे दी गयी, इससे देश के मध्यम वर्ग को उल्लेखनीय लाभ होगा जिनकी क्रय शक्ति देश के भविष्य के लिये मायने रखता है. उन्होंने कहा कि इस बजट ने उस नीतिगत दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ तैयार किया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को दिया है.
एजेंसी इनपुट