Budget 2019: राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- 5 सालों में किसानों का जीवन बर्बाद किया, एक दिन का 17 रुपये देना उनका अपमान

मोदी सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरिम बजट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'आखिरी जुमला बजट' बताया है.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: FB/PTI)

मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से शुक्रवार को पेश किए गए अंतरिम बजट (Interim Budget) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'आखिरी जुमला बजट' बताया है. राहुल गांधी ने बजट में घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रतिनिधि 17 रुपये दिए जाने का प्रावधान करना किसानों का अपमान है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया. उनको प्रति दिन 17 रुपये देना हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "अंतरिम वित्त मंत्री आपका धन्यवाद कि आपने कांग्रेस की इस घोषणा की नकल की है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है." उन्होंने आरोप लगाया, "यह 'वोट ऑन अकाउंट' (लेखानुदान) नहीं बल्कि 'अकाउंट फॉर वोट' था." लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि यह बजट पूरी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: क्या मोदी सरकार के लिए Budget 2019 साबित होगा रामबाण ?

पार्टी नेता शशि थरूर ने कहा, "आखिर मंत्री जी (पीयूष गोयल) किस दुनिया में रहते हैं. भला 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है?" गौरतलब है कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की.

Share Now

\