तमिलनाडु (Tamil Nadu) बीजेपी उपाध्यक्ष बी टी ए कुमार (BT Arasakumar) द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने रविवार (1 दिसंबर) को पुडुकोट्टई (Pudukkottai) में एक कार्यक्रम के दौरान डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) की प्रशंसा की थी. दरअसल, बी टी ए कुमार ने रविवार को यह कहकर राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी थी कि सही समय आएगा जब डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे. बी टी ए कुमार डीएमके के एक कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पुडुकोट्टई जिले में थे जिसमें स्टालिन भी मौजूद थे. इस विवाह समारोह में डीएमके और कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे.
बी टी ए कुमार द्वारा स्टालिन की प्रशंसा वाला बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उन्होंने कहा था कि दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम जी रामचंद्रन के बाद वह स्टालिन जैसे नेता को पसंद करते हैं. यह भी पढ़ें- 'मिशन साउथ' के तहत तमिलनाडु में माहौल बनाने पहुंचे BJP कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, एक्ट्रेस नमिता पार्टी में हुई शामिल.
Tamil Nadu BJP Vice President, BT Arasakumar who praised MK Stalin at an event in Pudukkottai on December 1, joins Dravida Munnetra Kazhagam (DMK). (file pic) pic.twitter.com/ChkbvJ5l2z
— ANI (@ANI) December 5, 2019
बी टी ए कुमार ने कहा था कि अगर स्टालिन मुख्यमंत्री बनना चाहते तो ऐसा रातभर में हो सकता था. उन्होंने कहा था कि वह कूवातुर गए होते और एक रात में मुख्यमंत्री बन गए होते. कुमार ने यह बात परोक्ष रूप से चेन्नई के पास कूवातुर स्थित एक निजी ‘बीच रिजॉर्ट’ की ओर इशारा करते हुए कही जहां साल 2017 में शक्ति परीक्षण से पहले अन्नाद्रमुक की तत्कालीन महासचिव वी के शशिकला का समर्थन करने वाले अन्नाद्रमुक के 100 से अधिक विधायकों को रखा गया था. उन्होंने कहा था कि सही समय आएगा, चीजें स्वत: ही हो जाएंगी. तलापति (स्टालिन के समर्थक उन्हें इसी नाम से जानते हैं) कुर्सी (मुख्यमंत्री की) पर आसीन होंगे.
भाषा इनपुट