प्रवासी मजदूरों के आर्थिक हालात पर BSP सुप्रीमों मायावती ने जताई चिंता

बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने प्रवासी श्रमिकों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने को लेकर चिंता जताई है. इसके अलावा सरकार से कोविड केन्द्रों की साफ-सफोई पर ध्यान देने के लिए कहा है. मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कोरोना महामारी व उसके कारण हुए लॉकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल स्थिति में उप्र में अपने घर वापस लौटे हैं.

बीएसपी चीफ मायावती (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 17 जुलाई: बहुजन समाज पार्टी (BSP) मुखिया मायावती (Mayawati) ने प्रवासी श्रमिकों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने को लेकर चिंता जताई है. इसके अलावा सरकार से कोविड केन्द्रों की साफ-सफोई पर ध्यान देने के लिए कहा है. मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कोरोना महामारी व (Coronavirus) उसके कारण हुए लॉकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल स्थिति में उप्र में अपने घर वापस लौटे हैं.

इन लाखों प्रवासी श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण अब वे फि र से रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं, यह अति-गंभीर व चिन्ता की बात है.

यह भी पढ़ें: Guna Incident: मायावती का शिवराज प्रशासन पर हमला, कहा- दलितों का बसाने का ढिंढोरा पिटती है मध्य प्रदेश सरकार

उन्होंने आगे लिखा कि कोरोना बीमारी से रोकथाम के लिए यूपी में बनाये गये सरकारी कोविड केन्द्रों में से अधिकोंश में उचित साफ-सफोई व रख-रखाव नहीं हो रहा है. ऐसे में कहीं वे बीमारी के नए केन्द्र न बन जायें. सरकार इस पर भी गंभीरता से ध्यान दे तो यह बेहतर होगा.

Share Now

\