EVM में हाथी का बटन दबाया, कमल को गया वोट, BSP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराते हुए एक वीडियो क्लिप भेजी है. इस क्लिप में हाथी के निशान पर बटन दबाने के बावजूद वोट बीजेपी को जाता दिख रहा है.

सतीश चंद्र मिश्रा (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ईवीएम गड़बड़ी की शिकायत करते हुए बीएसपी (BSP) ने चुनाव आयोग को इस संबंध में पत्र लिखा है. बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने आरोप लगाया है कि कुछ बूथों पर बीएसपी (BSP) के सिंबल हाथी के सामने बटन दबाने के बावजूद वोट बीजेपी को गया है, जिसकी वीडियो क्लिप भी मौजूद है. बीएसपी (BSP) महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (Satish Chandra Mishra) ने इस बारे में चुनाव आयोग को अवगत कराते हुए ईवीएम (EVM) की एक क्लिप भी कमीशन को भेजी है। बताना चाहते है कि 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले गए.

इस बारे में बात करते हुए बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (Satish Chandra Mishra) ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराते हुए एक वीडियो क्लिप भेजी है. इस क्लिप में हाथी के निशान पर बटन दबाने के बावजूद वोट बीजेपी (BJP) को जाता दिख रहा है. हमारे लोगों ने संबंधित मतदान बूथ पर इसकी शिकायत भी दी, लेकिन तैनात अधिकारियों ने इसपर कोई ऐक्शन नहीं लिया.

बताते चलें कि इससे पहले बीएसपी (BSP) ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है, 'हमें सूचना मिल रही है कि कई पोलिंग बूथों पर वोट डालने जा रहे बीएसपी (BSP) के मतदाताओं खासकर दलितों को बूथ पर पहुंचने से रोका जा रहा है और यह काम यूपी पुलिस शक्ति का इस्तेमाल करके कर रही है. यह सब ऊपर बैठे लोगों के इशारे पर किया जा रहा है. इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है.

वहीं, इससे पहले यूपी के पूर्व मुख्य मंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पुलिस द्वारा दलित लोगों को वोट डाले जाने से रोके जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, दलित भाइयों व बहनों को वोट डालने से रोकना जुर्म है और पाप दोनों है, क्योंकि मतदान हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है. उन्होंने लिखा कि पाप इसलिए क्योंकि केवल मतदान ही लोगों के बीच सारे फर्क एक दिन के लिए मिटा देता है. साथ ही लिखा कि अब भाजपा के नेता खुलकर कह रहे हैं कि यह देश सबका नहीं है और लोगों में नफ़रत फैला रहे हैं.

गौरतलब है कि यूपी में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरगनर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों पर वोटिंग हुई है. इनमें से सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में बीएसपी चुनाव लड़ रही है. बाकी चार सीटों में से दो पर आरएलडी और दो पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है.

Share Now

\