बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर उपग्रह की आड़ में राजनीति करने का लगाया आरोप, कहा- चुनाव आयोग ले संज्ञान

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती ने उपग्रह भेदी क्षमता हासिल करने के लिए देश के वैज्ञानिकों को बुधवार को बधाई दी...

बहुजन समाज पार्टी (Photo Credit-Twitter)

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati)  ने उपग्रह भेदी क्षमता हासिल करने के लिए देश के वैज्ञानिकों को बुधवार को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर इसकी आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग की.

मायावती ने ट्वीट किया, "भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराए जाने का सफल परीक्षण करके देश का सर ऊंचा करने के लिए अनेकों बधाई. लेकिन इसकी आड़ में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिए जाने की राजनीति करना अति निंदनीय है. चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान अवश्य लेना चाहिए."

यह भी पढ़ें: मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर किया कटाक्ष, कहा- दोनों पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

गौरतलब है कि भारत ने पृथ्वी की निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने का सफल परीक्षण किया. इसे लेकर प्रधानमंत्री ने टेलीविजन और सोशल मीडिया के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. इसके बाद ही बसपा मुखिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Share Now

\