Jaunpur Lok Sabha Seat: यूपी की जौनपुर सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीकला का टिकट कटा या पति धनंजय सिंह के कहने पर चुनाव लड़ने से पीछे हटीं?, जानें पर्दे के पीछे की इनसाइड स्टोरी

यूपी की जौनपुर संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा था, लेकिन 'बाहुबली' धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटने के बाद यहां राजनीतिक समीकरण अब पूरी तरह से बदल गया है. नामांकन पत्र दाखिल कर चुकीं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट आखिर किन वजहों से कट गया. इस लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है.

Photo- X

Jaunpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के दो चरण बीत चुके हैं. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है. इस बीच बसपा ने यूपी के जौनपुर सीट से उम्मीदवार बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है. बसपा ने उनकी जगह अब मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा के कोअर्डिनेटर घनश्याम सिंह खरवार ने भी श्रीकला के टिकट कटने की पुष्टि कर दी है.

यूपी की जौनपुर संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा था, लेकिन 'बाहुबली' धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटने के बाद यहां राजनीतिक समीकरण अब पूरी तरह से बदल गया है. नामांकन पत्र दाखिल कर चुकीं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट आखिर किन वजहों से कट गया. इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है.

ये भी पढ़ें: Jaunpur Lok Sabha Seat: जौनपुर से धनंजय सिंह को बड़ा झटका, पत्नी श्रीकला का कटा टिकट, BSP से अब श्याम सिंह यादव लड़ेंगे चुनाव

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, इस मामले में बसपा के कोअर्डिनेटर घनश्याम सिंह खरवार का कहना है कि जौनपुर से बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह के पति धनंजय सिंह ने रात में फोन कर बताया कि उनकी पत्नी जौनपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी. बीएसपी अपना नया उम्मीदवार खोज ले. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टिकट कटने के बाद बीजेपी के एक ताकतवर नेता ने धनंजय सिंह को फोन किया है. हालांकि, श्रीकला सिंह ने अब चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

बता दें, जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा नामांकन कर चुके हैं. अब बसपा के नए प्रत्याशी श्याम सिंह यादव आज नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे. वह जौनपुर से बीएसपी सांसद भी हैं. जौनपुर में छठे चरण के तहत 25 मई को वोटिंग कराई जाएगी.

Share Now

\