VIDEO: 'आरोप साबित हुआ तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा', यौन उत्पीड़न मामले पर बोले बृजभूषण सिंह

बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो वह फांसी पर लटक जाएंगे. बृजभूषण शरण सिंह पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है.

Brijbhushan Singh - ANI

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय हो गया है. वहीं शनिवार की बृजभूषण ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो वह फांसी पर लटक जाएंगे. उन्होंने राजनीतिक भविष्य पर कहा कि मेरे साहबजादे चुनाव लड़ रहे हैं, जीतने पर फिर बात होगी.

'बृजभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत' 

वहीं अदालत ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते साल 15 जून को चार्जशीट दाखिल की थी. बृजभूषण के खिलाफ धारा 354, 354-A, 354-D और 506 के तहत आरोप लगाए गए थे. पहलवानों ने WFI के चीफ पद से बृजभूषण के इस्तीफे की मांग की थी. शुरुआत में बृजभूषण ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था. हालाकिं, दबाव बढ़ने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

क्या है मामला

बृजभूषण शरण सिंह पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है. रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा रेसलर्स ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था. सरकार ने आरोपों की जांच के लिए कमिटी बनाई थी. इस कमिटी में पीटी ऊषा भी शामिल थीं. हालांकि, कमिटी जांच रिपोर्ट पब्लिक नहीं की गई थी.  बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने 1500 पन्नों की चार्जशीट पेश की है. बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले हैं. वहीं, यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं.

BJP ने बेटे को दिया टिकट

बृजभूषण शरण सिंह 15 साल से यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं. वो इससे पहले गोंडा, बलरामपुर से भी सांसद चुने जा चुके हैं. वहीं, इस बार बीजेपी ने बृजभूषण सिंह का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने कैसरगंज से बृजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बनाया है.

Share Now

\