Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पहले ही खुला BJP का खाता, सूरत सीट निर्विरोध जीते मुकेश दलाल
Mukesh Dalal | Photo- X

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की अभी बस शुरुआत ही हुई है. इस बीच बीजेपी को गुजरात में बड़ी खुशखबरी मिली है. आजतक न्यूज वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं. इसके चलते बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत तय हो गई है.

दरअसल, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी का पर्चा कैंसिल हो गया था. वह चुनाव अधिकारी के सामने अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को उपस्थित नहीं करा पाए थे.

ये भी पढ़ें: Sanjay Nishad Attack Video: यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद पर संतकबीरनगर में हमला, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

लोकसभा चुनाव में BJP का खाता खुला, सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध जीती

कांग्रेस के नेता और एडवोकेट बाबू मांगुकीया ने इसे बीजेपी की सोची समझी साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की धमकी से सारे नेता डरे हुए हैं. बीजेपी द्वारा हमारे तीनों प्रस्तावकों का अपहरण कर लिया गया है. ऐसे में जरूरी है कि चुनाव आयोग फॉर्म पर हस्ताक्षर की जगह गायब कांग्रेस नेताओं की जांच करें. प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सही हैं या गलत, बिना इसकी जांच किए फॉर्म रद्द करना ठीक नहीं है.

बता दें, कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी के प्रस्तावक में उनके बहनोई, भांजे और भागीदार के हस्ताक्षर होने का दावा किया गया था. लेकिन तीनों प्रस्तावनों ने चुनाव आयोग को एफिडेविट देकर बताया था कि उन्होंने निलेश कुम्भानी के किसी भी दस्तावेज पर साइन नहीं किए हैं. इसके बाद वह गायब हो गए.