नई दिल्ली: बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anant Kumar Hegde) द्वारा महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi) को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्रवाई के मुड़ में दिख रही है. सूत्रों की माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए इस पूरे मामले को बीजेपी की अनुशासन समिति के पास भेज दिया गया है. दरअसल एक फरवरी को बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बारे कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक 'नाटक' था.
वहीं इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ता देखा अनंत कुमार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 'मेरा भाषण सार्वजनिक है, अगर कोई सुनना चाहता है तो वह सुन सकता है. मैंने किसी राजनीतिक पार्टी या फिर महात्मा गांधी का कोई जिक्र नहीं किया था. मैंने सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम को वर्गीकृत करने की कोशिश की थी. ऐसे में उनके उस बयान का गलत मतलब निकालना गलत है. यह भी पढ़े: अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर बवाल: संजय राउत ने किया हमला, देवेंद्र फडणवीस ने दी ये सफाई
BJP Sources: The issue of BJP MP Ananth Kumar Hegde's remarks on Mahatma Gandhi has been referred to the party's disciplinary committee for further action. pic.twitter.com/CuoPJGHQ4b
— ANI (@ANI) February 4, 2020
अनंत कुमार हेगड़े की सफाई:
BJP MP Anant Kumar Hegde on his statement against Mahatma Gandhi: I own my statement made on 1 Feb, 2020. I never made any reference to any political party or Mahatma Gandhi or anybody else, I was just trying to categorize freedom struggle. pic.twitter.com/MKxES1s3Hr
— ANI (@ANI) February 4, 2020
कांग्रेस हेगड़े से मांफी मांगने की कर रही है मांग:
हेगड़े इस बयान को लेकर कांग्रेस के साथ ही विपक्षी पार्टी उनके इस बयान का विरोध कर रही हैं. सदन में आज देखा गया है कि विपक्षी दल में कांग्रेस ने मांग की कि वे सदन में बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े लोगों से मांगी मांगें. हालांकि इस दौरान सदन में वे उस समय मौजूद नहीं थे.
बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े द्वारा इस तरफ से विवादित बयान देने का यह पहला मामला नहीं हैं बल्कि कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘‘मिश्रित नस्ल’’ का बताते हुए कहा कि एक ‘‘मुस्लिम’’ पिता और ईसाई मां का बेटा ब्राहमण कैसे हो सकता है. हेगड़े के उस बयान को लेकर भी विरोध हुआ था.