लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग, CM योगी आदित्यनाथ पर लगे प्रतिबंध को हटाये

बीजेपी ने चुनाव आयोग (Election Commission) से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर 72 घंटे का लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की है

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-PTI)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर 72 घंटे का लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की है. बीजेपी को ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी पर 72 घंटे के लिए लगे प्रतिबंध से पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है. इसलिए वह चुनाव आयोग से सीएम योगी पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने की मांग कर रही है. बता दें कि चुनाव आयोग ने के सीएम योगी पर अली तो हमारे बजरंगबली' कहकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के प्रयास की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगाईं है.

यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने पत्रकारों से कहा, "हमारी पार्टी एक अनुशासित राजनीतिक दल है और हम भारतीय निर्वाचन आयोग के हर निर्णय का सम्मान करते हैं। लेकिन यूपी के सीएम योगी ने कहीं भी किसी भी प्रकार से न तो कहीं धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया और न ही धार्मिक उन्माद फैलाने वाला बयान दिया। बल्कि योगी ने सिर्फ अपने आराध्य का नाम लिया है." यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: सीएम योगी आदित्यनाथ और मायावती पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा, योगी 72 तो माया 48 घंटे के लिए बैन

यूपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी तरफ बसपा प्रमुख मायावती और एसपी नेता आजम खां ने धार्मिक आधार पर वोट मांगा और वोटों के लिए धार्मिक उन्माद भी फैलाने का प्रयास किया। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने तो सामान्य मानवीय मूल्यों की पराकाष्ठा पार करते हुए अभद्र व अमर्यादित भाषा का उपयोग किया। कार्रवाई तो ऐसे लोगों के खिलाफ होनी चाहिए, न कि मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ.

चुनाव आयोग से बीजेपी ने की प्रतिबंध हटाने की मांग.

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इलेक्शन कमीशन से अपील की है कि सीएम योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए प्रतिबंध को समाप्त करे। बताना चाहते है कि निर्वाचन आयोग ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया है और एसपी नेता आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है.

गौरतलब है कि यूपी सीएम योगी ने बीते दिनों चुनावी जनसभाओं में विपक्षी दलों पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला बोला था। उन्होंने 'अली-बजरंगबली' वाला बयान देने के अलावा भारत की सेना को 'मोदीजी की सेना' कहा था। इसका संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने सोमवार को योगी पर जनसभा या प्रेसवार्ता करने पर 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है

Share Now

\