Bihar Elections 2020: बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की पहली सूची, शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई सीट से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (NDA) के तहत जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवार होने के बाद जहां जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीजेपी 121 सीटों पर अपने उम्मदीवार मैदान में उतारेगी, दोनों पार्टी के बीच सीटों के बटवारे होने के बाद मंगलवार को अपने 27 उम्मीदवार की पहली लसित जारी की हैं.
Bihar Elections 2020: बिहार में एनडीए ने सीटों की घोषणा कर दी है. बीजेपी और जेडीयू (JDU) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवार होने के बाद जहां जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी 121 सीटों पर अपने उम्मदीवार मैदान में उतारेगी. दोनों पार्टी के बीच सीटों का बटवारे होने के बाद मंगलवार को बीजेपी (Bharatiya Janata Party) ने अपने 27 उम्मीदवार की पहली सूची जारी की हैं.
बीजेपी द्वारा जारी उम्मीवारों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशानेबाज़ श्रेयासी सिंह (Shooter Shreyasi Singh) को भी चुनाव लड़ने के लिए मौका दिया हैं. उन्हे बीजेपी ने बिहार की जमुई विधानसभा सीट से टिकट दिया हैं. श्रेयासी सिंह एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए ने किया सीटों का ऐलान, जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए कोरोना महामारी के बीच तीन चरण में वोट डालें जाने वाले हैं. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे में तीन नवंबर वहीं तीसरे चरण में 7 नंवबर को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.