लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, केंद्रीय मंत्री के बेटे IAS अधिकारी बृजेंद्र सिंह को हिसार से दिया टिकट
बीजेपी ने अपनी 20वीं सूची में हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए 6 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इसके अल्वा पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने अपनी 20वीं सूची में हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए 6 लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. रविवार को जारी लिस्ट में बीजेपी ने हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. बता दें कि बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) के बेटे हैं, जिन्होंने आज ही अपने इस्तीफे का ऐलान किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी की राजनीति वंशवादी शासन के खिलाफ है, इसलिए मैंने यह उचित समझा कि अगर मेरे बेटे को टिकट मिलता है तो मुझे मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसलिए मैंने अमित शाह जी को लिखा है. मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.
बीजेपी की नई लिस्ट में हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह, रोहतक से अरविंद शर्मा को टिकट दिया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में खजुराहो से पार्टी ने बिष्णु दत्त शर्मा, रतलाम से जीएस दामोर, धार से छत्तर सिंह दरबार को टिकट दिया है. राजस्थान के दौसा से जसकौर मीणा को टिकट दिया गया है.
बता दें कि बृजेंद्र सिंह आईएएस अधिकारी हैं. इस समय HAFED के एमडी हैं. बृजेंद्र के पिता बीरेंद्र सिंह 2022 तक राज्यसभा सदस्य हैं और वह चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं. बीरेंद्र सिंह पांच बार उचाना से विधायक रह चुके हैं और तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं. वह 1984 में हिसार लोकसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश चौटाला को हराकर सांसद बने थे. साल 2010 में कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य बने थे. साल 2014 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. जून 2016 में बीजेपी ने उन्हें दोबारा राज्यसभा में भेज दिया था.