भाजपा: अमित शाह 6 अक्टूबर को इंदौर से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस माह राज्य के चार दौरे करने वाले हैं. पहला दौरा छह अक्टूबर को इंदौर में होगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस माह राज्य के चार दौरे करने वाले हैं. पहला दौरा छह अक्टूबर को इंदौर में होगा. पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अमित शाह छह अक्टूबर को इंदौर आ रहे हैं. इस प्रवास के दौरान वे पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पार्टी का चुनाव अभियान भी शुरू हो जाएगा.
बताया गया है कि महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय अयक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल इंदौर के राजवाड़ा से करेंगे. शाह इंदौर व उज्जैन में छह अक्टूबर को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उसके बाद वह नौ अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल, 14 अक्टूबर को सागर, भोपाल, होशंगाबाद एवं 15 अक्टूबर को रीवा, शहडोल में कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे.
भाजपा ने इस महाजनसंपर्क अभियान के जरिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संपर्क करने की योजना बनाई है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक पहुंचेंगे.