BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, कहा- विपक्ष के पास नहीं है कोई एजेंडा या रणनीति
प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credit-Twitter | @BJP4India)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक का दूसरा और अंतिम दिन है. बैठक के पहले दिन बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला था. इस दौरान शाह ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री (Prime Minister) मोदी का जादू पार्टी को दोबारा सत्ता में वापसी करने में मदद करेगा.  दूसरे दिन बैठक में पीएम मोदी भी उपस्थित रहे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जीत का मंत्र दे सकते हैं.

बता दे कि साल के अंत तक मध्य प्रदेश (MP), छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में PM मोदी के समापन भाषण को बहुत अहम माना जा रहा है.यह भी पढ़े-BJP कार्यकारिणी बैठक में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देंगे भाषण

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा, नीति और रणनीति नहीं है. वे सिर्फ मोदी रोको अभियान में विश्वास करते हैं. देश की जनता उन्हें अच्छे से जानती है. हम 2019 में बड़ा बहुमत से जीतेंगे. यह भी पढ़े-BJP National Executive Meeting: बैठक में अमित शाह ने किया दावा, कहा-फिर से पूर्ण बहुमत से आएंगे

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अगले साल 2019 का चुनाव मोदी सरकार की उपलब्धियों और बीजेपी की शक्ति के आधार पर लड़ा जाएगा. एनआरसी (NRC) मुद्दे पर बोलते हुए शाह ने कहा कि ऐसा कानून लाया जाएगा कि एक भी घुसपैठिया भारत में नहीं आ पाएगा. यह भी पढ़े-BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 2019 लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों पर होगा मंथन

सूत्रों के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने विपक्ष को जाति आधारित चुनाव की कोशिश की काट के तौर पर NRC को एक मुद्दा बनाने की रणनीति बनाई है. एनआरसी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला करती रही है. यह भी पढ़े- BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज आखिरी दिन, पीएम मोदी बता सकतें है SC-ST एक्ट की काट

राजनाथ सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव में PM मोदी के 2022 विजन की सराहना की गई. यह प्रस्ताव नए भारत के बारे में और गरीबी मुक्त भारत की बात करता है जहां कोई भी बेघर नहीं रहेगा.