नई दिल्ली: देश की दिल्ली में BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा हम पूर्व बहुमत के साथ आएंगे, संकल्प की शक्ति को कोई नहीं हरा सकता. BJP अध्यक्ष ने कहा कि 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा तेलंगाना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस बैठक में पार्टी समाज के सभी वर्गो के लोगों के बीच सामाजिक समरसता का संदेश फैलाने पर जोर देगी। बैठक दिल्ली के अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हो रही है.
पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचंड बहुमत का आह्वान किया है. अमित शाह ने कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. हमें पिछले चुनाव से ज्यादा सीटों से जीतना है. यह भी पढ़े-BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 2019 लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों पर होगा मंथन
"We will come with an absolute majority. Sankalp ki shakti ko koi parajit nahi kar sakta", says BJP President Amit Shah at BJP office bearers meeting (Sources) (file pic) #Delhi pic.twitter.com/9Ouz71BnR5
— ANI (@ANI) September 8, 2018
वही इसमें आगामी विधानसभाओं और लोकसभा चुनावों को लेकर मंथन होगा. पार्टी SC-ST एक्ट में संशोधन के बाद पैदा हुए हालातों पर भी चर्चा करेगी. यह भी पढ़े-2019 की तैयारी में जुटे मोदी-शाह, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया दिल्ली तलब
बता दें कि पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन) मौजूद रहेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी. अगले दिन शाम को इसका समापन होगा. बैठक में PM नरेंद्र मोदी, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आने वाले चार विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर कमर कस चुकी है.