नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में सत्ता वापसी लिए बीजेपी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ दिनभर बैठक करेंगे. दिल्ली के 6, दीन दयाल मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा 4 राज्यों के उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बात होगी.
सुबह करीब 10 बजे शुरू होने वाली यह बैठक पूरे दिन चलेगी जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ 2019 के चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 2019 चुनाव प्रचार अभियान को लेकर भी रूपरेखा का निर्धारण किया जाएगा. इस साल होने वाले तीन राज्यों का विधानसभा चुनाव प्रमुख एजेंडा रहेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये तीनों राज्य बीजेपी शासित हैं.
सरकारी स्कीमों पर होगी चर्चा
2019 चुनाव में अपना पलड़ा भारी करने के लिए इस बैठक में सरकार की स्कीमों पर भी चर्चा होगी, सरकारी स्कीमों का फ़ायदा ज़मीनी स्तर पर हो रहा है या नहीं. बैठक में सरकार की योजनाओं को कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए, इस पर समीक्षा होगी ताकि 2019 में फिर से सत्ता में वापसी का रास्ता तैयार किया जा सके. इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता बीजेपी शासित राज्यों में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्रियों को नए निर्देश मिलने की संभावना है.