बीजेपी सांसद साक्षी महराज का विवादित बयान, कहा- तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग याद है, लेकिन सैकड़ों हिंदू मारे गए वह याद नहीं

बीजेपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महराज (Sakshi Maharaj) ने एक बार फिर मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह मीडिया के लिए तो बहुत बड़ा दुर्भाग्य है, जहां तबरेज अंसारी तो याद आता है, लेकिन सैकड़ों हिंदू मार दिए गए वह याद नहीं आते

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Photo Credit- PTI)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उन्नाव से सांसद साक्षी महराज (Sakshi Maharaj) ने एक बार फिर मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह मीडिया के लिए तो बहुत बड़ा दुर्भाग्य है, जहां तबरेज अंसारी तो याद आता है, लेकिन सैकड़ों हिंदू मार दिए गए वह याद नहीं आते. साक्षी महाराज उन्नाव जनपद के एक गेस्ट हाउस में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

साक्षी महराज ने कहा कि कश्मीर में सैनिकों के साथ क्या हो रहा है, वो आपको याद नहीं आता है. चांदनी चौक में मंदिर तोड़ दिया गया, वो भी आपको दिखाई नहीं दे रहा है. छोटी-छोटी लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है, वो भी आपको दिखाई नहीं दे रहा है. आप सिर्फ तबरेज अंसारी की बात कर रहे हैं. जबकि सैकड़ों हिन्दू मारे गए वह किसी को याद नहीं है. यह भी पढ़े: झारखंड: चोरी के शक में मुस्लिम युवक की पीट पीटकर की हत्या, ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाया

गौरतलब है कि सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बोल के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले वह दुष्कर्म आरोपी भाजपा विधायक से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे थे.(इनपुट एएनआई)

Share Now

\