हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं मेनका गांधी- जो हुआ बहुत भयानक है, इस तरह कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते
बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. मेनका गांधी ने कहा कि हैदराबाद में जो हुआ वह सही नहीं है, यह बहुत भयानक है. इस देश के लिए. मेनका गांधी ने कहा, आप लोगों को मार नहीं सकते क्योंकि आप चाहते हैं. आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते. एनकाउंटर इसका सॉल्यूशन नहीं है. ये आरोपी तो थाने या जेल में होंगे, कहां भाग कर जा रहे थे. आरोपियों को एक न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए थी. मेनका गांधी ने कहा, वैसे भी उनको फांसी मिलती. अगर आप उनको पहले ही बंदूक से मार दोगे, तो फिर फायदा क्या है, अदालत का, पुलिस का, कानून का. फिर आप बंदूक उठाओ और जिसको भी मारना है मारो.'

हैदराबाद एनकाउंटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सवाल उठाए. सीएम केजरीवाल ने कहा, यह भी चिंता की बात है, जिस तरह से लोगों ने आपराधिक न्याय प्रणाली में अपना विश्वास खो दिया है. आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए सभी सरकारों को एक साथ मिलकर कार्रवाई करनी होगी.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया, भागने की कोशिश के दौरान किया एनकाउंटर.

यहां देखें वीडियो, हैदराबाद एनकाउंटर पर मेनका गांधी ने क्या कहा-

बता दें कि हैदराबाद एनकाउंटर पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. कई लोग इसका स्वागत कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पुलिस के इस फैसले को गलत भी बता रहे हैं. देश भर में कई जगहों पर लोग मिठाई बांटकर फैसले का स्वागत कर रहे हैं.

बता दें कि हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर (Hyderabad Vet Rape And Murder) के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और आरोपियों में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया. इन चारों आरोपियों का नाम शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ था.