बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल, ममता बनर्जी को बताया किम जोंग उन

उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी जिस तरह से शासन कर रही हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें संविधान पर भरोसा नहीं है. वह पीएम को पीएम नहीं मानती. वह सिस्टम में नहीं आना चाहती. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लोग विकास चाहते हैं."

गिरिराज सिंह (Photo Credits-ANI)

पटना. अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले बीजेपी सांसद और मोदी सरकार 2 में केंद्रीय मंत्री बनें गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार फिर चर्चा में है. बताना चाहते है कि शुक्रवार को वे पटना पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों ने जोरदार स्‍वागत किया. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री (Giriraj Singh) ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर तीखा हमला किया. उन्‍होंने मीडिया के पूछे जाने पर कहा कि कुछ भी कर ले, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का जाना तय है. उन्‍होंने ममता बनर्जी की तुलना तानाशाह शासक किम जोंग उन से की है.

उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जिस तरह से शासन कर रही हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें संविधान पर भरोसा नहीं है. वह पीएम को पीएम नहीं मानती. वह सिस्टम में नहीं आना चाहती. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लोग विकास चाहते हैं." यह भी पढ़े-गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के इफ्तार पर उठाए सवाल तो केसी त्यागी ने दिया जवाब, कहा- आप तंग दिल हिंदू हैं

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर बेगूसराय से रिकॉर्ड मतों से जीते गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को इस बार मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में पशुपालन, डेयरी और मत्‍स्‍य मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद वे पहली बार बिहार आए हैं.

गौरतलब है कि इसी सप्‍ताह गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इफ्तार पार्टी पर ट्वीट कर बिहार की सियासत में बवाल मचा दिया था. सियासी हलचल इतनी तेज हो गई थी कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी बिना नाम लिये तंज कसने में पीछे नहीं रहे. उन्‍होंने कहा कि जो व्‍यक्ति दूसरे धर्म की इज्‍जत नहीं करता है, वह अधार्मिक है.

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) इस बार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़े थे. उनका मुकाबला सीपीआई के कन्‍हैया कुमार से था. उन्‍होंने कन्‍हैया को भारी अंतर से हराया. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) चार लाख से अधिक मतों से जीते.

Share Now

\