नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लोकसभा के आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने के कयासों पर बीजेपी सांसद ने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. करनाल से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सपना चौधरी को ठुमके लगाने वाली कहकर संबोधित किया है. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
बहरहाल, बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, 'कांग्रेस में ठुमके लगाने वाले जो हैं, वही ठुमके लगाएंगे, ये उनको देखना है कि ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है.'
Congress mein thumke lagane wale jo hain woh hi thumke lagayenge, yeh unko dekhna hai ki thumke lagane hain ya chunaav jeetna hai: Ashwini Kumar Chopra, BJP MP from Karnal when asked about Haryanvi singer and dancer Sapna Choudhary might campaign for Congress. (24.06.18) pic.twitter.com/LG1AyTCnw7
— ANI (@ANI) June 25, 2018
बता दें कि 22 जून को सपना चौधरी कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी और कहा था कि वह सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी काम से प्रभावित हैं. उन्होंने इस बात का संकेत भी दिया था कि आने वाले समय में वह कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार भी कर सकती हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी.'
ज्ञात हो कि सपना चौधरी अपने डांस की वजह से हरियाणा ही नहीं बल्कि पुरे उत्तर भारत में काफी फेमस हैं. हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनके काफी चाहने वाले हैं. इससे पहले भी चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सपना चौधरी का नृत्य कराया जाता रहा है. सपना चौधरी टीवी रियल्टी टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी है. हरियाणा और उससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सपना चौधरी कांग्रेस के लिए एक नया चेहरा साबित हो सकती हैं.