बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह बोले- शाहीन बाग में मुस्लिमों को विपक्ष ने बिठाया है, हमारे कम उम्र के बच्चों ने भ्रमित होकर गोली चलाई
अर्जुन सिंह ने कहा कि जैसे मुस्लिम लोगों को विपक्ष के लोगों ने सुरक्षा देकर शाहीन बाग में बैठाया है, जामिया में घटना घटी, जिसका नागरिकता संशोधन कानून से मतलब नहीं है. हमारे कम उम्र के बच्चे भ्रमित हो करके गोली चलाए हैं.
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने शाहीन बाग और जामिया में गोलीबारी की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अर्जुन सिंह ने कहा कि जैसे मुस्लिम लोगों को विपक्ष के लोगों ने सुरक्षा देकर शाहीन बाग में बैठाया है, जामिया में घटना घटी, जिसका नागरिकता संशोधन कानून से मतलब नहीं है. हमारे कम उम्र के बच्चे भ्रमित हो करके गोली चलाए हैं. बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग सहित देश के कुछ हिस्सों में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीनों से यह प्रदर्शन जारी है. ये लोग नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर सरकार के विरुद्ध धरना दे रहे हैं.
गौरतलब है कि शाहीन बाग इलाके में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान शनिवार को 25 वर्षीय एक युवक ने हवा में गोली चलाई थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले बीते गुरुवार को एक व्यक्ति ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एक छात्र घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें- शाहीन बाग के पीछे राजनीतिक दल नहीं: सीताराम येचुरी.
बच्चे भ्रमित होकर चला रहे हैं गोली-
अब तक इस प्रकार फायरिंग की तीन घटनाएं सामने आ चुकी है. फायरिंग की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है. फायरिंग की घटनाओं पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. फायरिंग की घटनाओं को लकार दिल्ली में भी राजनीति तेज है. शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में राजनीति गर्म है.
इससे पहले शनिवार को शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने धरना स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर विरोध किया. इन लोगों ने मांग की, कि धरना जल्दी से जल्दी खत्म कर सड़क खुलवाई जाए. इस बीच शाहीन बाग में पुलिस संख्याबल बढ़ाया गया है. शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से अधिक समय से प्रदर्शन जारी है.