BJP विधायक के विवादित बोल-लड़की पसंद है तो मुझे बताओ, अपहरण कर लूंगा.. वीडियो वायरल

राम कदम ने आगे कहा कि मान लें कि आपने एक लड़की को प्रपोज किया है और वह तैयार नहीं है और आपको मदद चाहिए. यह गलत होगा लेकिन मैं मदद करूंगा. मैं क्या करूंगा? मैं जाऊंगा और आपके माता-पिता से बात करूंगा, और यदि वे कहते हैं कि उन्हें लड़की पसंद हैं, तो मैं उसका 'अपहरण' कर लूंगा.

बीजेपी BJP राम कदम (Photo Credit- ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक राम कदम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा है. हर तरफ से राम कदम का विरोध हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी विधायक लड़कों से कहते हैं कि वो उनके लिए लड़कियों का 'अपहरण' करेंगे.  बता दें कि मुंबई के घाटकोपर से विधायक राम कदम का ये वीडियो जन्माष्टमी के मौके पर होने वाले दही-हांडी आयोजन का है. अपने इस वीडियो से वो विवादों में आ गए हैं. मदद करने के लिए उन्होंने लड़कों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया. एक वीडियो क्लिप में उन्हें भीड़ को यह कहते हुए सुना गया है, आप (युवा) किसी भी काम के लिये मुझसे मिल सकते हैं. मामला बढ़ने के बाद अब राम कदम ने सफाई दी है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया और अलग तरीके से पेश किया गया है.

राम कदम ने आगे कहा कि मान लें कि आपने एक लड़की को प्रपोज किया है और वह तैयार नहीं है और आपको मदद चाहिए. यह गलत होगा लेकिन मैं मदद करूंगा. मैं क्या करूंगा? मैं जाऊंगा और आपके माता-पिता से बात करूंगा, और यदि वे कहते हैं कि उन्हें लड़की पसंद हैं, तो मैं उसका 'अपहरण' कर लूंगा. यह भी पढ़े-बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की विवादित टिप्पणी, विपक्ष को बताया ओसामावादी

वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद विरोधियों ने राम कदम को उनके इस बयान पर घेरना शुरू कर दिया. इस वीडियो शेयर करते हुए एनसीपी (NCP) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने लिखा, 'यदि सत्तारूढ़ दल का एक सदस्य महिलाओं का अपहरण करने का दावा करता है तो देश की महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी. यह भी पढ़े-कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, कहा-वेश्या भी हैं CM शिवराज से बेहतर 

विवाद पर महाराष्ट्र NCP के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि राम कदम लड़कियों के अपहरण के बारे में बोल रहे थे. मलिक ने आगे कहा कि कदम ने जो भी कहा वह BJP के रावण-सरीखे चेहरे का खुलासा करती है.

Share Now

\