BJP Membership Campaign: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के संयोजक विनोद तावड़े ने दावा किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान ने इतिहास रचते हुए महज 3 दिन में ही 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "भाजपा सदस्यता अभियान ने रचा इतिहास, 3 दिन में 1 करोड़ का हुआ आंकड़ा पार." तावड़े ने आगे कहा, "2 सितंबर को शुरू हुए संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024 में मात्र 3 दिनों में ही 1 करोड़ से अधिक सदस्य जुड़े हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है. इस अभियान को लेकर देशवासियों और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है.
निश्चित ही आने वाले दिनों में सदस्यों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर जाने वाली है." उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं लोगों से 8800002024 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर या नमो एप के माध्यम से भाजपा से जुड़ने की भी अपील की. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को ही पार्टी के संस्थापक नेताओं में शामिल रहे लालकृष्ण आडवाणी की सदस्यता का नवीनीकरण कर उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनाया. यह भी पढ़ें: CM Yogi on Ayodhya Dham and Tamil Nadu: अयोध्या धाम और तमिलनाडु का एक विशेष रिश्ता है- मुख्यमंत्री योगी
यहां देखें पोस्ट:
भाजपा सदस्यता अभियान ने रचा इतिहास,
3 दिन में 1 करोड़ का हुआ आँकड़ा पार
2 सितंबर को शुरू हुए संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 में मात्र 3 दिनों में ही 1 करोड़ से अधिक सदस्य जुड़े हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस अभियान को लेकर देशवासियों व कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह… pic.twitter.com/joop1HkrM9
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) September 5, 2024
भाजपा अध्यक्ष ने लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचकर, उनकी पार्टी सदस्यता का नवीनीकरण किया. नड्डा ने तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, हम सभी के आदर्श लालकृष्ण आडवाणी के नई दिल्ली स्थित आवास पर उन्हें 'भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय सदस्यता अभियान' के अंतर्गत सदस्यता के नवीनीकरण की प्रति दी. संगठन के लिए आपका अखंड समर्पण वंदनीय है और सदैव हमें प्रेरणा प्रदान करते हैं.













QuickLY