WB Assembly Elections 2021: बंगाल चुनाव के लिए BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, शुभेंदु अधिकारी समेत इन नेताओं को मिला टिकट, यहां देखें पूरी सूची
बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, शुभेंदु अधिकारी समेत इन नेताओं को मिला इन सीटों से टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही हैं. टीएमसी समेत अन्य पार्टियों के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 57 उम्मीदरों के नामों की पहली लिस्ट शनिवार को घोषित की गई. पहली लिस्ट में टीएमसी के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (BJP General Secretary Arun Singh) ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. मीडिया से बातचीत में अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है. नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. वह नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की तरफ से क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है. यह भी पढ़े: WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी ने जारी की टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, कहा-मैं नंदीग्राम से लडूंगी चुनाव
यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:
बीजेपी से एक दिन पहले शुक्रवार को ममता बनर्जी ने 291 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए इस बार नंदीग्राम विधानसभा सीट चुनाव लड़ने के बारे में ऐलान किया है. लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं 79 उम्मीदवार एससी श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले जबकि 17 एसटी वर्ग से और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है.