राम मंदिर निर्माण पर उमा भारती को नहीं मंजूर सीएम योगी की सलाह, उमा ने राम मंदिर को लेकर कही ये बड़ी बात
अयोध्या में राम मंदिर पर CM योगी आदित्यनाथ के संतों से धैर्य रखने की सलाह पर उमा भारती ने कहा कि धैर्य रखना तो योगियों के बस की ही बात है. हम तो यही चाहेंगे कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो.
फैजाबाद: विपक्ष हमेशा से ही आरोप लगाते रहा है कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी को हमेशा रामलला की याद आती है और सत्ता में आते ही इसे भूल जाती है. 2019 लोकसभा चुनाव को एक साल का वक्त बचा है ऐसे में बीजेपी को फिर राम मंदिर की याद आ रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे है. बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती और योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. इसी कड़ी में आज अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहले भले ही राम मंदिर पर कोई बयान देने से ही बचती रहीं, लेकिन बाद में उनके मन की बात जोरदार ढंग से बाहर निकली. उमा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर PM नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोई साहसिक निर्णय लें.
दूसरी तरफ CM योगी आदित्यनाथ की संतों को धैर्य रखने की सलाह देने पर उमा भारती काफी नाराज हो गई, उन्होंने कहा कि धैर्य रखने का काम सिर्फ योगियों का ही होता है. अयोध्या में आज केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सरयू पूजन के बाद यहां के बाबा नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया.
गौरतलब है कि बीते दो-तीन दिन से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर जारी बयानबाजी में अयोध्या पहुंचीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने करोड़ों राम भक्तों के मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा करने की बात करते हुए जल्द से जल्द निर्माण की उम्मीद जताई है.
बताना चाहते है कि सोमवार को अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर न्यास के संत रामविलास वेदांती ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जिस तरह मस्जिद गिराई गई थी उसी तरह एक रात में मंदिर भी बनाया जा सकता है.
अयोध्या में राम मंदिर पर CM योगी आदित्यनाथ के संतों से धैर्य रखने की सलाह पर उमा भारती ने कहा कि धैर्य रखना तो योगियों के बस की ही बात है. हम तो यही चाहेंगे कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो. अयोध्या में उमा भारती ने कहा कि वह योगी की तरह धैर्य धारण नहीं कर सकती हैं. वह चाहती हैं कि आज ही राम मंदिर का निर्माण हो.
उमा ने आगे कहा कि अब केंद्र और राज्य में हमारी बहुमत की सरकार है. मंदिर निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए.