बीजेपी नेता तरुण चुघ ने शाहीन बाग को बताया शैतान बाग, कहा- दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे
बीजेपी नेता तरुण चुघ (Photo Credits- ANI/PTI)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर राजनीति बयानबाजी भी तेज है. इसी बीच बीजेपी नेता ने इस प्रदर्शन को लेकर विवादित बयान दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने कहा कि शाहीन बाग का मतलब है शैतान बाग, जैसे ISIS ने महिलाओं, बच्चों का इस्तेमाल किया है, ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं. तरुण चुघ ने ट्वीट किया है, 'हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे और उन्हें मंजूरी नहीं देंगे कि यहां पर ISIS जैसा टेरर मॉड्यूल चलाएं, जिसमें महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा हो. वो लोग मुख्य सड़क बाधित करके दिल्ली की जनता के मन में डर कायम करने की कोशिश कर रहे हैं. हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. हम दिल्ली को जलने नहीं देंगे. भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. बीजेपी जहां इसे AAP और कांग्रेस की साजिश बता रही है तो वहीं AAP बीजेपी पर आरोप मंढ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग का प्रदर्शन बड़ा मुद्दा बन कर उभर रहा है. बीजेपी पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बता रही है. तो वहीं सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया.

तरुण चुघ का ट्वीट-

केजरीवाल ने कहा संविधान के तहत विरोध-प्रदर्शन करना अधिकार है, लेकिन इसके कारण आमलोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं को शाहीन बाग जाने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा, "बीजेपी के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए."

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का विवादित बयान, कहा- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी ठंड से क्यों नहीं मर रहे हैं. 

गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर तंज कसते हुए कहा, 'बटन तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे. इससे पहले एक चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा था, "बटन इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से 8 फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं." अमित शाह ने कहा था, दिल्ली के चुनाव में बीजेपी के लिए मतदान करने से शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं रुकेंगी.