सुशील मोदी ने लालू प्रसाद, अखिलेश यादव को कोरोना टीके पर अविश्वास फैलाने का बताया 'ब्रांड अम्बेसडर' कहा- इन्हें गरीबों के जीवन की परवाह नहीं

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कोरोना टीके पर अविश्वास फैलाने का 'ब्रांड अम्बेसडर' बताते हुए कहा कि इन्हें गरीबों के जीवन की परवाह नहीं है.

सुशील मोदी (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)  ने सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कोरोना टीके पर अविश्वास फैलाने का 'ब्रांड अम्बेसडर' बताते हुए कहा कि इन्हें गरीबों के जीवन की परवाह नहीं है. भाजपा के नेता सुशील मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "राजद प्रमुख लालू प्रसाद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , दोनों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया। ये दोनों अपने अपने-अपने अंदाज में कोरोना टीका के प्रति अविश्वास और भ्रम फैलाने की निगेटिव ब्रांडिंग कर लाखों गरीब-पिछड़े-ग्रामीण समर्थकों की जान जोखिम में डालने की कीमत पर राजनीति कर रहे है

उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली में उनकी मुलाकात की जो 'खुशनुमा तस्वीर' जारी की गई है, उसमें दोनों ने मास्क नहीं लगा रखा है। दूसरी तरफ यही लोग देश के टीकाकरण अभियान पर तरह-तरह के बेतुके सवाल उठाकर गरीबों के हमदर्द बनते हैं.  यह भी पढ़े: Corona Vaccination: अखिलेश यादव का यू-टर्न, बोले- हम भी लगवाएंगे भारत सरकार की वैक्सीन, BJP के टीके का कर चुके हैं विरोध

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने लिखा, ''लालू प्रसाद और अखिलेश यादव अपने अपने प्रदेश में एक-दूसरे की पार्टी के पैर जमने नहीं देते. लालू प्रसाद ने कभी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था. राजद ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में सपा को केवल चार सीट देकर मुलायम सिंह का अपमान किया था.

Share Now

\