उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज

भारतीय जनता पार्टी के नेता और रामपुर में पार्षद के पति अनुराग शर्मा की अगापुर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बुधवार की देर शाम शर्मा अपनी स्कूटी पर ज्वाला नगर स्थित घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया

उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज
बीजेपी (Photo Credits: IANS)

रामपुर (उत्तर प्रदेश), 21 मई: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता और रामपुर में पार्षद के पति अनुराग शर्मा की अगापुर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बुधवार की देर शाम शर्मा अपनी स्कूटी पर ज्वाला नगर स्थित घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

रिपोटरें के अनुसार, शर्मा की आपराधिक पृष्ठभूमि थी और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे. उनके समर्थकों ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की जिससे वहां अधिक बल तैनात किया गया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में पुलिस से घिरने के बाद टिकटॉक विलेन ने खुद को मारी गोली, बीजेपी नेता के 25 वर्षीय बेटे और भतीजे की गोली मारकर की थी हत्या

उनकी पत्नी शालिनी शर्मा रामपुर में भाजपा पार्षद हैं. इंस्पेक्टर जनरल रमित शर्मा जांच का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया है और हमलावरों पर नजर रखने के लिए तीन टीमें गठित करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, "हम आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे. मामले की जांच की जा रही है."


संबंधित खबरें

जातीय जनगणना केंद्र सरकार का स्वागतयोग्य फैसला, पीएम मोदी ने लोगों की भावनाओं का किया सम्मान : मनोज तिवारी

Gautam Gambhir Death Threat: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को आतंकी संगठन 'ISIS कश्मीर' से मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

National Herald Case: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

गौरव भाटिया का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 'कोई भी वीआईपी नहीं, भू-माफिया बनोगे तो कानून का फंदा तुम तक जरूर पहुंचेगा'

\