बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को नहीं दी गई Y+ सुरक्षा, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

दिल्ली में भड़काऊ भाषण देकर चर्चा में आए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जान के खतरे की आशंका को देखते हुए उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

कपिल मिश्रा (Photo Credits: IANS)

दिल्ली में भड़काऊ भाषण देकर चर्चा में आए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी जाने की ख़बरों को दिल्ली पुलिस ने ख़ारिज किया है. बता दें कि मगलवार को मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थी कि मिश्रा को मिल रही धमकी के बाद उन्हें Y+ सुरक्षा मुहिया कराई गई है. दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर अलोक कुमार ने इस खबर को गलत बताया है. वहीं, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने भी पहले कहा था कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा को लेकर कपिल पर केस दर्ज कराने की मान की जा रही है. उनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया जा रहा है.

कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगी, जबकि हाई कोर्ट 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी. बहरहाल, आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा देने की ख़बरों का खंडन किया है.

बता दें कि दिल्ली हिंसा के बाद बांग्ला अभिनेत्री से राजनेता बनी सुभद्रा मुखर्जी ने बीजेपी को अलविदा कहा था. उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी में नहीं रह सकती, जिसमें कपिल मिश्रा व अनुराग ठाकुर जैसे नेता हैं. सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि वह बहुत उम्मीद के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं, लेकिन हाल के घटनाक्रमों से उन्हें निराशा हुई, जो दिखाता है कि बीजेपी अपनी विचारधारा से दूर जा रही है.

Share Now

\