गिरिराज सिंह का एक और विवादित बयान, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की तुलना आत्मघाती हमलावर से की
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को सुसाइड बॉम्बर (Suicide Bomber) बताया है. बीजेपी (BJP) सांसद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे प्रदर्शन की तुलना खिलाफत आंदोलन से भी की है.

मोदी सरकार में पशुपालन और डेयरी पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि “ये (शाहीन बाग) खिलाफत आंदोलन पार्ट-2 है, आपने देखा होगा शाहीन बाग में एक बच्चा ठंड में मर जाता है, वो महिला कहती है, मेरा बेटा शहीद हो गया। ये सुसाइडल बम नहीं तो क्या है. छोटे-छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर आ रहे हैं वो मोदी के खिलाफ नहीं हैं, वो देश के खिलाफ हैं.” शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- अमित शाह ने कर दिखाया

बीजेपी के फायरब्रांड नेता के रूप में चर्चित बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का ट्वीट-

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा “अगर भारत को बचाना है तो इस सुसाइडल बम, खिलाफत आंदोलन पार्ट-2 से देश को सजग करना होगा. हमें पाकिस्तान से डर नहीं है, मुझे तो घर में छिपे गद्दारों से डर है.”

इससे पहले सोमवार को बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला बोलते हुए उन्हें कट्टरपंथी बताया था. सिंह ने कहा था कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया मिलिया व एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं.