नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को सुसाइड बॉम्बर (Suicide Bomber) बताया है. बीजेपी (BJP) सांसद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे प्रदर्शन की तुलना खिलाफत आंदोलन से भी की है.
मोदी सरकार में पशुपालन और डेयरी पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि “ये (शाहीन बाग) खिलाफत आंदोलन पार्ट-2 है, आपने देखा होगा शाहीन बाग में एक बच्चा ठंड में मर जाता है, वो महिला कहती है, मेरा बेटा शहीद हो गया। ये सुसाइडल बम नहीं तो क्या है. छोटे-छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर आ रहे हैं वो मोदी के खिलाफ नहीं हैं, वो देश के खिलाफ हैं.” शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- अमित शाह ने कर दिखाया
Union Minister Giriraj Singh:Shaheen Bagh mein ek mahila ka bachcha thand mein mar jaata hain aur vo mahila kehti hain ki mera beta shaheed hua hain. Ye suicide bomb nahi hai to kya hai? Agar Bharat ko bachana hai to ye suicide bomb, Khilafat Andolan-2 se desh ko sajak karna hoga pic.twitter.com/Y2UuGG3ei2
— ANI (@ANI) February 6, 2020
बीजेपी के फायरब्रांड नेता के रूप में चर्चित बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का ट्वीट-
यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है ..यहाँ सूइसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है।
देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है। pic.twitter.com/NoD98Zfwpx
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 6, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा “अगर भारत को बचाना है तो इस सुसाइडल बम, खिलाफत आंदोलन पार्ट-2 से देश को सजग करना होगा. हमें पाकिस्तान से डर नहीं है, मुझे तो घर में छिपे गद्दारों से डर है.”
इससे पहले सोमवार को बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला बोलते हुए उन्हें कट्टरपंथी बताया था. सिंह ने कहा था कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया मिलिया व एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोलकर एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं.