नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) के सांसदों के लिए एक व्हिप जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा (Lok Sabha) के सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, जिसमें उसमें उनको 28 जून और 1 जुलाई में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही राज्यसभा के सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें 1 जुलाई को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि 17वीं लोकसभा (Lok Sabha) का पहला संसदीय सत्र 17 जून से शुरू हुआ है और यह 26 जुलाई तक चलेगा.
ऐसा माना जा रहा है कि सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने का व्हिप इसलिए जारी किया गया है क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण विधेयक चर्चा एवं पारित होने के लिये जा सकते हैं. 4 जुलाई को लोकसभा (Lok Sabha) में सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. इसके बाद 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार (Modi Govt) के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. यह भी पढ़े-असदुद्दीन ओवैसी ने 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में ली शपथ, बीजेपी सांसदों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
BJP has issued three line whip to its Rajya Sabha MPs to be present in the House on on 1 July. https://t.co/QWBbaSY8Fi
— ANI (@ANI) June 26, 2019
बता दें कि इस सत्र में पूर्ण बजट पेश होगा, साथ ही सरकार तीन तलाक (Triple Talaq) समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी.
गौरतलब है कि लोकसभा (Lok Sabha) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास स्पष्ट बहुमत है और उसके303 सांसद है.