Amit Shah Plan For BJP Win: MP विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भाजपा ने उच्चस्तरीय बैठक की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की बैठक में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की.

Amit Shah (Photo Credit: IANS Twitter)

भोपाल, 12 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की बैठक में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: चुनाव से पहले BJP का बड़ा मास्टर स्ट्रोक, घरेलू महिलाओं को मिलेगी 10 हजार रुपये मासिक आमदनी

बैठक के बाद मध्य प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष वी. डी. शर्मा ने कहा कि अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी विवरणों और कार्यक्रमों की समीक्षा की शर्मा ने कहा कि पार्टी ने पूरे मध्य प्रदेश में 'विजय संकल्प अभियान' शुरू करने का फैसला किया है उन्होंने कहा, "बूथों को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि जल्द ही विजय संकल्प अभियान शुरू किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वी.डी. शर्मा बैठक में उपस्थित थे इसके अलावा पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संगठन सचिव हितानंद शर्मा और मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद थे मध्य प्रदेश के लिए भाजपा प्रभारी नियुक्त किए गए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव बैठक में शामिल होने के लिए पहले यहां पहुंचे थे बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महासचिव शिवप्रकाश और छत्तीसगढ़ प्रभारी अजय जामवाल भी मौजूद रहे.

Share Now

\