राफेल डील: राहुल गांधी पर BJP का बड़ा हमला, पात्रा ने सबूत दिखाकर कहा- वाड्रा का जेल जाना तय
संबित पात्रा (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: राफेल पर बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है. आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा जेल जाएंगे. उन्होंने आज दो सबूत दिखाए. पहला रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का लंदन स्थित 19 करोड़ के घर की तस्वीर और दूसरा वाड्रा का ज्यूरिख के लिए टिकट. वही BJP ने राफेल डील को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''राफेल खरीद में कमीशन न मिलने की वजह से कांग्रेस ने अपनी सरकार में इस डील को पूरा नहीं होने दिया। 2016 में (सोनिया गांधी के दामाद) रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त और आर्म्स डीलर संजय भंडारी के घर छापे के दौरान राफेल (Rafale Deal) से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मिले थे.''

पात्रा ने कहा कि ऐसा कोई करप्शन नहीं जो कांग्रेस के दरवाजे जाकर ना रुके. कांग्रेस को कमीशन नहीं मिलने और राहुल के लॉन्च नहीं होने के चलते राफेल पर विवाद किया जा रहा है. यह भी पढ़े-राफेल डील: राहुल गांधी ने पीएम पर फिर कसा तंज, कहा-राफेल के सवाल पर नजरें चुराते हैं मोदी

बीजेपी प्रवक्ता पात्रा (Sambit Patra) ने आरोप लगाया कि वाड्रा ने अपने दोस्त संजय भंडारी के साथ मिलकर एक ऑफसेट कंपनी बनाई थी. संजय भंडारी और दासौ के साथ सांठ-गांठ नहीं होने के चलते राफेल डील यूपीए में नहीं हुई. मोदी सरकार आने के बाद संजय भंडारी पर कार्रवाई हो रही. रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसता जा रहा है. वो बचेंगे नहीं. यह भी पढ़े-राफेल डील: वायु सेना उप प्रमुख बोले-किसी भी कीमत पर चाहिए राफेल; ये डील पहले वाली से बेहतर

पात्रा ने कहा कि वाड्रा एक दिन जरूर जेल जाएंगे. यह कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं, बल्कि इस परिवार और वाड्रा द्वारा देश को लूटने के कारण होगा. एक न एक दिन उन्हें जेल जाना ही होगा.

दूसरी तरफ कांग्रेस ने एक बार फिर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को घेरा. प्रवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने कहा कि राफेल डील के बारे में अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर और निर्मला सीतारमण भी नहीं जानते थे. डील के बारे में सिर्फ मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति ओलांद जानते थे. यह भी पढ़े-राफेल डील पर कांग्रेस ने चली नई चाल, CVC से कहा-सौदे से लगी 41 हजार करोड़ की चपत; दर्ज करे मामला

संबित पात्रा ने कहा कि आज देश को बेचने वाले और डाका डालने वाले लोग पीएम पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि 2012 में स्विस कंपनी पिलेट्स एयरक्राफ्ट की डील यूपीए में हुई थी. इसको टेंडर देने के लिए शर्तें बदली गईं, जबकि HAL भी इसके लिए प्रयास कर रहा था.