हरियाणा: कांग्रेस नेता नेता गुलाम नबी आजाद ने BJP पर कसा तंज, कहा- प्रचार में 'हीरो', काम में 'जीरो
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का माखौल उड़ाते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा 'प्रचार में हीरो और काम में जीरो है.
चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का माखौल उड़ाते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा 'प्रचार में हीरो और काम में जीरो है. ' आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम काम में हीरो और प्रचार में जीरो हैं.लेकिन दूसरी पार्टी (भाजपा) प्रचार में हीरो और काम में जीरो है. कांग्रेस नेता 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के लिए आए थे.
उन्होंने कहा, "उनका काम टीवी पर है, लेकिन हमारा कार्य जमीनी है. हम युवाओं, गरीबों, महिलाओं, किसानों और आम लोगों के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, "हम विधवाओं, विकलांगों, तलाकशुदा और अविवाहित महिलाओं को 5100 रुपये प्रति माह की पेंशन देंगे। हम ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को 5100 रुपये प्रति माह पेंशन देंगे और उनके लिए गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार सुनिश्चित करेंगे. यह भी पढ़े: कश्मीर पर बैन के बीच कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लेकर कही ये बड़ी बात
आजाद ने महिलाओं के लिए पंचायती राज संस्थाओं व नागरिक निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया.उन्होंने राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने व सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान अवसर देने का भी वादा किया. उन्होंने कहा, "हम महिलाओं के स्वामित्व वाली संपत्तियों में गृह कर में 50 फीसदी की छूट देंगे