कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली का BJP पर बड़ा हमला, कहा- कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से मिली है सरकार
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: कश्मीर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली (Veerappa Moily) ने मोदी सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए बड़ा हमला किया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार से मिली हुई है. इसलिए बीजेपी को देश की जनता को बताना चाहिए कि पीएम मोदी (PM Modi) के नीतियों का विरोध करने वाला पाकिस्तान (Pakistan) क्यों लोकसभा के चुनाव में उन्हें जीताना चाहता है. वीरप्पा मोइली ने मोदी पर ‘हिटलर जैसा रवैया’ रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में नफरत का माहौल है और सभी संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है. ऐसे में अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह पिछले 5 साल के दौरान बीजेपी सरकार के कामकाज की जांच करवाएंगे.

वीरप्पा मोइली ने वहीं अपने बयान में आगे कहा कि मोदी सरकार में राफेल सौदे जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश को गुमराह किया गया और अंधेरे में रखा गया. मोइली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे के द्विपक्षीय विवाद पर बातचीत के लिए पूर्वशर्त के रूप में नरेंद्र मोदी का खुलेआम समर्थन किया है. जिससे स्पष्ट दिखाई देता है कि बीजेपी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच अंदरखाने मिलीभगत है.इसलिए इस पर बीजेपी को सफाई देना चाहिए.

’’ यह भी पढ़े: इमरान खान के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से पूछा- मोदी बताएं पाकिस्तान उन्हें क्यों जिताना चाहता है चुनाव ?

मोदी लहर कमजोर हो रही है: मोइली

वीरप्पा मोइली ने अपने बयान के दौरान लोकसभा चुनावों में कर्नाटक के बारे में कहा कि उनके पार्टी का जेडीएस (जनता दल-सेक्युलर) के साथ गठबंधन में राज्य की 28 में से कम से कम 21 सीटें जीतेगी. ऐसा इसलिए कि मोदी लहर तेजी से कमजोर हो रही है. उनका रवैया हिटलर जैसा होता जा रहा है और उन्हें किसी भी पद पर बैठाना देश के लिए खतरनाक होगा.