दिल्ली हिंसा: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर लगाया हिंसा भड़काने का आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में लोगों को उकसाने का काम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है.
न्यू दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली हिंसा के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में लोगों को उकसाने का काम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है. कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा कि अनुच्छेद-370 के बाद लोगों को भड़काने की कोशिश दो महीने से हो रही है. कांग्रेस के नेताओं ने रामलीला मैदान की रैली में लोगों को उकसाने का प्रयास किया.
जावड़ेकर ने कहा, "दिल्ली में पिछले दो दिनों से शांति है और गिरफ्तारियां हो रही हैं. साजिश करने वाले बेनकाब होंगे." मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन-कौन मरे, उनका धर्म बता रहे हैं और कांग्रेस राष्ट्रपति के दरवाजे पहुंच गई है. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, "अनुच्छेद-370 के बाद दो महीने से भड़काने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस के नेताओं ने रामलीला मैदान की रैली में लोगों को उकसाया. सोनिया गांधी ने कहा कि आर-पार का फैसला है. ये वैसा ही है जब 1984 में राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तब धरती हिलती है."
यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा: केजरीवाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों का होगा मुफ्त इलाज
आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के मकान पर मिले पत्थर, पेट्रोल बम, गुलेल का जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि ताहिर के घर पर दंगे की तैयारी का सामान मिला है. इन लोगों ने जिन्ना वाली आजादी, 100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी, असम को अलग करना पड़ेगा, ये सब उकसाने वाले भाषण दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस पर हमला हुआ, लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुप हैं. भाजपा ओछी राजनीति की भर्त्सना करती है.