कोरोना जंग: केंद्र सरकार के प्रत्येक परिवार को 5 किलो चावल/गेहूं और एक किलो दाल मुफ्त देने के फैसला का बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत

देश में कोरोना वायरस से फैली महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के सरकार द्वारा दिए गए 1.7 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज का बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने स्वागत किया है. जे पी नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 किलो चावल/ गेहूं और एक किलो दाल मुफ्त दी जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को एक किलो दाल मुफ्त मिलेगा.

जेपी नड्डा (Photo Credits-Twitter@JPNadda)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के सरकार द्वारा दिए गए 1.7 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज का बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) ने स्वागत किया है. जे पी नड्डा ने कहा, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 किलो चावल/ गेहूं और एक किलो दाल मुफ्त दी जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को एक किलो दाल मुफ्त मिलेगा. यह गरीबों के कल्याण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

बता दें कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का घोषणा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लॉकडाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों की सहायता करेगी.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, ओडिशा में जल्द ही बनेगा COVID-19 मरीजों के लिए 1000 बेड वाला अस्पताल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सरकार लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मुश्किलों को कम करने के काम में लगी हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 24 मार्च 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज न लगने की घोषणा की है.

बात करें देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में तो देश में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं गुरुवार यानि आज इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से एक-एक शख्स की मौत हुई है. मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए चार्ट में गोवा पहली बार दिखा और वहां संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए हैं.

Share Now

\