Lok Sabha Election 2024: आज़मगढ़ से BJP उम्मीदवार 'निरहुआ' ने आम्रपाली-अक्षरा के साथ किया रोड शो, कहा- एक दिन खत्म हो जाएगी सपा-कांग्रेस (Watch Video)
Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह के साथ रोड शो किया. इस दौरान भोजपुरी गायक रितेश पांडे भी बीजेपी के चुनाव रथ पर दिखाई दिए. इस मौके पर निरहुआ ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन के लोग हारने लगते हैं, तो झूठ बोलना शुरू कर देते हैं. कभी उनका EVM खराब हो जाता है, तो कभी हमारे कार्यकर्ता खराब हो जाते हैं. ये लोग अपनी हार स्वीकार नहीं करते हैं. इसी के चलते एक दिन पूरे देश से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी.

आज़मगढ़ से BJP उम्मीदवार 'निरहुआ' ने आम्रपाली-अक्षरा के साथ किया रोड शो