Bihar Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हैं. राज्य में 28 अक्टूबर को पहले चरण में वोट डाले जाने को लेकर नेता जी जान से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. अब से कुछ समय बाद पहले चरण के चुनाव के लिए आचार संहिता लग जायेगी. जिसके बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. बचे हुए समय में चुनाव प्रचार के लिए नेता चुनावी रण में अभी भी हैं. इस बीच बयान बाजी का सिलसिला जोरों पर हैं. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर बरसे.
तेजस्वी यादव भरी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सीएम को एक बार क्यों मौक़ा दिया जाये. जिसने लोगों को रोजगार नहीं दिया, न ही राज्य से गरीबी हटाई. आरजेडी नेता तेजस्वी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय जब प्रवासी मजदूर फस गए थे तो उनका हेलिकॉप्टर कहां था. उस वक्त नीतीश जी ने कहा था कि जहां हैं, वहीं रहिए. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार, इस बार युवा को मौका दें
Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav addresses a public rally in Rohtas district.
"Why give another chance to a CM who didn't provide employment & failed to eradicate poverty. When migrants got stuck, where was his chopper? Then Nitish Ji said, stay where you are," says Tejashwi pic.twitter.com/U9MQsXOuZc
— ANI (@ANI) October 26, 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण में 28 अक्टूबर यानी एक दिन बाद बुधवार को बिहार में पहले चरण के लिए वोट डालें जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे में 7 नवंबर को वोट डालें जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि बिहार में किस पार्टी को जीत मिल रही हैं. हालांकि चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि बिहार में एनडीए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुनाव जीत रही हैं.