बिहार: तेजस्वी ने नीतीश की 'हरियाली यात्रा' पर कसा तंज, कहा- अपराध हटाओ, बेरोजगारी भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, 'बिहारवासियों के जीवन में खौफ, अपराध, लूट, रिश्वतखोरी, गरीबी व दुखों की बाढ़ और युवाओं के जीवन में खुशियों एवं नौकरियों का सुखाड़ लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश जी जल-जीवन हरियाली यात्रा निकालने का ढोंग कर रहे है. नीतीश जी अपराध हटाओ, बेरोजगारी भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?'

बिहार: तेजस्वी ने नीतीश की 'हरियाली यात्रा' पर कसा तंज, कहा- अपराध हटाओ, बेरोजगारी भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits-Facebook/PTI)

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जल-जीवन हरियाली यात्रा (Jal Jivan Hariyali Yatra) पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, 'बिहारवासियों के जीवन में खौफ, अपराध (Crime), लूट, रिश्वतखोरी, गरीबी व दुखों की बाढ़ और युवाओं (Youths) के जीवन में खुशियों एवं नौकरियों (Jobs) का सुखाड़ लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश जी जल-जीवन हरियाली यात्रा निकालने का ढोंग कर रहे है. नीतीश जी अपराध हटाओ, बेरोजगारी (Unemployment) भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?'

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) से पहले सीएम नीतीश कुमार मतदाताओं (Voters) का मूड जानने के लिए मंगलवार से जल-जीवन हरियाली यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार इस यात्रा की शुरुआत चंपारण (Champaran) की धरती से कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- सरकार के निक्कमेपन के कारण 6-8 साल लगते हैं ग्रेजुएशन पूरा करने में.

तेजस्वी यादव का ट्वीट- 

बताते चलें कि जल-जीवन हरियाली यात्रा के दौरान नीतीश कुमार कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार यात्राओं पर निकलते रहे हैं. इस दौरान उनका जुड़ाव सीधे जनता से होता है और वह जनता से मिले सुझावों को लागू भी करते हैं.


संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 4 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, जो रूट और हैरी ब्रूक से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें आज का स्कोरकार्ड

Shubman Gill Creates History In England: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनें

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 2 1st Inning Scorecard: पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 587 रन, शुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड

\