Bihar School Holiday List Row: छुट्टियों के कैलेंडर पर बिहार में सियासी बवाल, गिरिराज सिंह बोले- इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही नीतीश सरकार
बिहार में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, राज्य में जन्माष्टमी, शिवरात्रि. रक्षाबंधन व अन्य पर्व-त्यौहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं. वहीं ईद को लेकर छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. इस एकेडमिक कैलेंडर के जारी होने के बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है.
बिहार में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, राज्य में जन्माष्टमी, शिवरात्रि. रक्षाबंधन व अन्य पर्व-त्यौहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं. वहीं ईद को लेकर छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. इस एकेडमिक कैलेंडर के जारी होने के बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ''नीतीश सरकार ने तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी किया है. मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरीके से हिंदुओं के छुट्टियों को शिवरात्रि जैसे महापर्व, जन्माष्टमी जैसा महापर्व, इन छुट्टियों को काट दिया गया है और ईद-बकरीद की छुट्टी, जो मुसलमानों में बढ़ा दी गई है. ये साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है और इसी कारण से अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जैसे जगहों पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी हो रही है. अब तो लगता है कि पूरे बिहार में शुक्रवार को ही इस्लामिक छुट्टी करने की योजना बना रही है यह सरकार.''
गिरिराज सिंह ने कहा, ''अगर हमारी छुट्टियों को जिस ढंग से काटने का काम किया है. अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. ये नीतीश कुमार नहीं कहलाएंगे बल्कि मोहम्मद लालू यादव और मोहम्मद नीतीश कुमार कहलाएंगे.''
देखें वीडियो-
वहीं, बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, ''नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने हिंदू विरोधी मानसिकता दिखाई है और हिंदुओं की भावनाओं को आघात करने वाला एक निर्णय लिया है. स्कूलों में हिंदू त्यौहारों की छुट्टियों में भारी कटौती की गई है और मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे. बिहार के लोग चुप नहीं रहेंगे, वे सड़कों पर उतरेंगे.''
वहीं, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, ''शब-ए-बारात की छुट्टियां घटाई गई हैं, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही. हिन्दुओं की छुट्टियों में कोई कटौती नहीं की गई है. जिन छुट्टियों को बढ़ाया गया है उसका कारण शिक्षा विभाग ही स्पष्ट कर सकता है. इसे राजनीतिक चश्मे से देखने से अच्छा होगा कि शिक्षा विभाग का स्पष्टीकरण देखने के बाद वक्तव्य दें.''