पटना, 11 दिसंबर. बिहार (Bihar) में नई सरकार बनने के बाद से ही विवाद उसका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. आपराधिक मामले जैसे लूटपाट, किडनैपिंग. हत्या सहित कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिसके चलते सूबे की नीतीश सरकार निशाने पर है. सरकार भले ही सुरक्षा व्यवस्था का दावा करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिख रही है. इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी समर्थित अपराधियों का महाजंगलराज है और JDU संरक्षित गुंडो का दानवराज.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में BJP समर्थित अपराधियों का महाजंगलराज और JDU संरक्षित गुंडो का दानवराज है. दो-दो उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद BJP के विधायक और मंत्री कह रहे है कि अपराधी और पुलिस बेक़ाबू है. दोषी कौन?सवालों से भागिए मत,जनता को जवाब दिजीए. जो जंगलराज के नाम से डरा रहे थे उनसे भी पूछ लीजिए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों को लेकर सियासत तेज, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बोले-दम है तो गिरफ्तार करे सरकार, किसानों के लिए FIR क्या फांसी भी मंजूर
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
बिहार में BJP समर्थित अपराधियों का महाजंगलराज और JDU संरक्षित गुंडो का दानवराज है।दो-दो उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद BJP के विधायक और मंत्री कह रहे है कि अपराधी और पुलिस बेक़ाबू है। दोषी कौन?सवालों से भागिए मत,जनता को जवाब दिजीए।
जो जंगलराज के नाम से डरा रहे थे उनसे भी पूछ लीजिए pic.twitter.com/WmhDZpQWrQ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 11, 2020
वहीं तेजस्वी यादव ने सूबे में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं की तुलना जंगलराज से की है. बिहार के दरभंगा में ज्वेलरी दूकान में लूटपाट का मामला खासा सुर्खियों में रहा है. राज्य में बंधन बैंक एजेंट को गोली मारकर एक लाख की लूटपाट, 10 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, चावल कारोबारी दो सगे भाई अगवा सहित कई ऐसी घटनाएं सामने आयी है जिससे नीतीश सरकार निशाने पर है.