तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को दी नसीहत, कहा- लालू परिवार को छोड़ बिहार के मुद्दों पर ध्यान दें
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को लालू परिवार पर फोकस न कर के बिहार के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.
बिहार (Bihar) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को नसीहत दी है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को लालू परिवार पर फोकस न कर के बिहार के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. दरअसल, तेजप्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे थे, जो वैशाली जिले में आता है. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार को बाढ़, चमकी बुखार और मॉब लिंचिंग जेैसे मुद्दे पर फोकस करना चाहिए न कि लालू परिवार पर.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि बिहार में बाढ़, चमकी बुखार और मॉब लिंचिंग में सैंकड़ों लोगों की मौत कैसे हो गई? पहले इन मुद्दों पर फोकस करें ना कि लालू परिवार पर. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास इसका कोई जवाब नहीं है. यह भी पढ़ें- लालू यादव के सुपुत्र तेज प्रताप ने फिर धरा शिव का रूप, VIDEO हुआ VIRAL
तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी सरकार में जनता की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है.