बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट पर राबड़ी देवी का पलटवार, कही ये बड़ी बात

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं (गरीब लोगों को आपका भाषण नहीं राशन चाहिए )

राबड़ी देवी (Photo Credits: ANI)

पटना, 1 जुलाई. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भोजपुरी में किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं (गरीब लोगों को आपका भाषण नहीं राशन चाहिए ).

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए बुधवार को लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जून महीना में बिहार में मात्र 35़.3 प्रतिशत वितरण भईल बा (हुआ)। अब रऊआ ई बताईं ऐसे गरीब के दू जून के रोटी मीली? (अब आप ही बताईए कि ऐसे में गरीब को दो समय की रोटी कैसे मिलेगी)। गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं." यह भी पढ़ें-बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के विरोध में RJD नेता राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने बजाई थाली

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा था, "ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा. प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोड़ों लोगन के फैदा होई."

Share Now

\