बिहार: पटना में लगे राहुल गांधी के पोस्टर- आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार
पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो से साथ लिखा है कि 'आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार'. यह पोस्टर कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा लगाए गए हैं.
पटना: बिहार (Bihar) में आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोस्टर लगे हैं. पटना (Patna) में लगे पोस्टर में राहुल गांधी को अवतार बताया गया है. पोस्टर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की फोटो से साथ लिखा है कि 'आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार'. यह पोस्टर कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा लगाए गए हैं. बता दें कि भार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले एक बार फिर आरक्षण का मुद्दा गर्माने लगा है और ऐसे में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह बिहार में आरक्षण को समाप्त नहीं होने देगी. इसी मुद्दे को लेकर 2015 में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महागठबंधन के पक्ष में चुनावी बाजी पलट दी थी. अब कांग्रेस इसी मुद्दे के सहारे विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत होने के प्रयासों में जुटी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह देश में आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी संविधान से आरक्षण को हटाना चाहती है. उन्होंने कहा था, बीजेपी आरएसएस के डीएनए में आरक्षण का विरोध है. हम आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे. राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी या मोहन भागवत भले ही कितने भी सपने देख लें, हम किसी भी हाल में आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे.
बिहार में गर्मा रहा है आरक्षण का मुद्दा-
इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव में आरक्षण के मुद्दे को प्रमुख रखेगी. चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को बैकफुट पर रखने के इरादे से कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी आरक्षण के साथ है और राहुल गांधी के रहते देश में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त नहीं होगी.
गौरतलब है कि इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में अभी से चुनावी गर्मी देखी जा रही है. बीजेपी और जेडीयू यह चुनाव साथ में लड़ेंगे. वहीं प्रशांत किशोर इस बार कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं. बिहार चुनाव में NDA सत्ता बचाने के लिए मैदान में उतरेगी तो वहीं कांग्रेस महागठबंधन के सहारे अपनी नाव पार लगाने की कोशिश में है.