Bihar: प्रशांत किशोर ने तस्वीरों के जरिए दिखाया नीतीश कुमार को आईना, फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर नीतीश के तंज पर पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने बिना किसी टिप्पणी के साथ तस्वीरों का एक सेट पोस्ट किया. इसमें चार तस्वीरें थीं. इन तस्वीरों में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम मोदी के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे थे.

प्रशांत किशोर का ट्वीट (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर नीतीश के तंज पर पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने बिना किसी टिप्पणी के साथ तस्वीरों का एक सेट पोस्ट किया. इसमें चार तस्वीरें थीं. इन तस्वीरों में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम मोदी के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे थे. हालांकि अब प्रशांत किशोर ने ये तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा था, 'उनका बीजेपी में जाने का मन होगा.' बिहार को नियंत्रित करने में नाकाम नीतीश, देश चलाना चाहते हैं: बिहार विपक्ष के नेता.

दरअसल नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच यह जंग तब शुरू हुई थी जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में बीजेपी का साथ छोड़ आरजेडी और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार एक महीने पहले बीजेपी के साथ थे और अब विपक्ष के साथ हैं. यह कितना भरोसेमंद है, ये लोगों को तय करना है.

प्रशांत किशोर ने शेयर की थी ये तस्वीरें

प्रशांत किशोर का ट्वीट (Photo: Twitter)

पीके ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि बिहार में नई व्यवस्था का राष्ट्र पर कोई प्रभाव पड़ेगा. मैं इसे राज्य विशेष के विकास के रूप में देखता हूं. मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रीय राजनीति पर इसका कोई प्रभाव पड़ेगा.'

पीके के इस बयान पर नीतीश कुमार ने कहा, 'इन लोगों का काम सिर्फ पब्लिसिटी करना और बयानबाजी करना है. उन्होंने कहा कि वह (प्रशांत) इन सब कामों को करने में एक्सपर्ट हैं, इसलिए इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने बयान दिया है, इससे साबित होता है कि उनका मन बीजेपी के साथ रहने का मन होगा और बीजेपी को भीतर से मदद करने का मन होगा.

वहीं इस बयान पर अब प्रशांत किशोर नीतीश कुमार को आईना दिखाने की कोशिश की थी. प्रशांत किशोर ने आज नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्‍वीरें साझा कीं जिसे एक घंटे बाद डिलीट कर दिया.

Share Now

\