Bihar Political Crisis: नीतीश ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा, BJP को छोड़ तेजस्वी-कांग्रेस के साथ बनाएंगे नई सरकार!
नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से आज मिलने का समय मांगा है. समझा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलकर नीतीश नए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
Bihar Political Crisis: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार के राज्यपाल से आज मिलने का समय मांगा है. समझा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलकर नीतीश नए गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने समर्थन पत्र तेजस्वी यादव को सौंप दिया है. तेजस्वी ये समर्थन पत्र नीतीश कुमार को देंगे और बिहार में अब नई सरकार बनाई जाएगी. Bihar Political Crisis: बिहार में बदलाव के बड़े संकेत, 'नीतीश होंगे महागठबंधन के CM', कांग्रेस MLA ने किया बड़ा दावा
सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार कल या परसों एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेसी नेता तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियां साथ आ रही हैं. हालांकि नीतीश कुमार की नई सरकार में CPI ( ML) शामिल नहीं होंगी. वहीं बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी 1.30 बजे बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था. तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी. कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे. अब ये तय हो गया है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूट गया है.