Bihar Political Crisis: बिहार में दो साल बाद फिर सत्ता में उलटफेर होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ने का मूड बना रहे हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज भवन पहुंच गए हैं. वहां वे गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. बिहार में राजनीतिक माहौल में गरमाहट के चलते पटना से दिल्ली तक हलचल देखी जा रही है. बीजेपी ने पटना में कल शाम चार बजे सभी सांसद और विधायकों की बैठक बुलाई है.
बीजेपी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार राज्य इकाई से कहा है कि वह बिहार में सरकार गठन का फॉर्मूला प्रस्तावित करने में जल्दबाजी न करें. बिहार में 'इंतजार करो और देखो' की नीति अपनाएगी बीजेपी. कल से शुरू होने वाली दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के बाद निर्णय होने की संभावना है. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े कल सुबह बिहार पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Bihar Minister Ashok Choudhary present at an official event in Raj Bhavan, Patna.
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav is not present at the event. pic.twitter.com/bdHNECUn2a— ANI (@ANI) January 26, 2024
दिल्ली से पटना पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार के ताजा घटनाक्रम पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है और केंद्रीय नेतृत्व मेरा सक्षम है. सामूहिक नेतृत्व है. नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा. केंद्रीय नेतृत्व बहुत गंभीरता से कोई भी फैसला लेता है. राजनीतिक घटनाक्रम में क्या होता है, यह आगे पता चलेगा. वहीं, बीजेपी की क्या कोई मीटिंग होने वाली है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, इसका फैसला प्रदेश अध्यक्ष करेंगे. क्या आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव दिखेगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. वहीं मांझी द्वारा कहा जाना कि आज ही खेला होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, इसकी जानकारी हमें नहीं है.
बिहार में दो साल से भी कम समय में राजनीतिक उठापटक हो रही है. 26 अगस्त 2022 को नीतीश ने एनडीए का साथ छोड़ा था और महागठबंधन में शामिल हो गए थे. नीतीश ने 8वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी और आरजेडी से तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. नीतीश इससे पहले भी लंबे समय तक एनडीए का हिस्सा रहे हैं.